गाजियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद के लोनी में 23 साल की युवती के साथ हुए बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गुरुवार रात एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बाइक के जरिए निठोरा अंडरपास की ओर आ रहे थे, इसी दौरान वहां चेकिंग कर रही पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। आरोपियों की पहचान रोहित और वीर सिंह उर्फ भोला के रूप में हुई है, पुलिस ने उनके पास से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस और चोरी की 1 बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने युवती के साथ बलात्कार करने की बात भी मान ली है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुरुवार 21 अगस्त को थाना लोनी पुलिस टीम निठोरा अंडरपास के पास वाह...