नई दिल्ली, फरवरी 15 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने धर्म परिवर्तन और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शामिल एक आरोपी के भाई की याचिका पर गाजियाबाद पुलिस नोटिस जारी किया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ईमेल के जरिए पुलिस को अदालत के संरक्षण आदेश के बारे में सूचना देने के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने अखबारों में सार्वजनिक नोटिस जारी किया और उसे पकड़ने पर इनाम देने की घोषणा भी की। जो कि अदालत के आदेश की अवमानना करता है। आरोपी के भाई और पेशे से वकील काशिफ अतहर द्वारा दायर इस याचिका पर गाजियाबाद के डीसीपी और एसीपी को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एओआर पवन रिले और काशिफ अतहर ने मिलकर याचिकाकर्ता के लिए व्यक्तिगत रूप से मामले की पैरवी की। याचिका में कहा गया है कि अदालत द्वारा ट्रांजिट अग्रिम जमानत दिए जाने और उस आदेश को गा...