नोएडा, दिसम्बर 27 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में गजब गाजियाबाद ने यमुना योद्धाज को एकतरफा मुकाबले में 56-28 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में कानपुर ने मिर्जापुर को हराया। नोएडा इंडोर स्टेडियम में देर रात तक दो अन्य मुकाबले खेले गए। गाजियाबाद टीम के सह मालिक अभिनेता तुषार कपूर भी टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे। पूरे मुकाबले में गजब गाजियाबाद की टीम ने अपनी पकड़ बनाई रखी। टीम ने आक्रामक रेडिंग और मजबूत रक्षापंक्ति के दम पर यमुना योद्धाज पर लगातार दबाव बनाए रखा। टीम के कप्तान उदय डाबस ने शानदार रेड करते हुए कई अंक बनाए। उन्होंने मुकाबले में तीन ऑल-आउट दिलाए और यमुना की रक्षापंक्ति को कई बार ध्वस्त किया। उदय डाबस ने दो खिलाड़ियों द्वारा पकड़े जाने के बावजूद डिफेंडरों द्वारा पकड़े...