गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव सैदपुर में सोमवार शाम को रजवाहे में नगर निगम कर्मचारी का शव पड़ा मिला। मृतक डयूटी जाने के लिए घर से निकला था। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मेरठ के थाना परतापुर के गांव अचरैड़ा निवासी बिजेन्द्र कुमार गाजियाबाद नगर निगम में कर्मचारी हैं। शनिवार सुबह वह डयूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो भोजपुर थाने में शिकायत दी। पुलिस ही जांच कर रही थी कि सोमवार शाम को बिजेन्द्र सिंह का शव गांव सैदपुर के रजवाहे में पड़ा मिला। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, आसपास के सीसीटीवी ...