गाजियाबाद, अक्टूबर 20 -- फर्जी मार्कशीट मामले में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद मोनाड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा को जेल से भगाने की कोशिश करने वाले सिपाहियों के दो साथियों को कविनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी विजेंद्र सिंह का रिश्तेदार है। उसी ने दोनों सिपाहियों के संग मिलकर विजेंद्र को जेल से भगाने की साजिश रची थी। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में रविवार को दो आरोपी मुकुल तोमर निवासी ग्राम शिकोहपुर थाना बड़ौत जनपद बागपत और ग्राम काकड़ा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर निवासी वंश सैनी को गिरफ्तार किया है।पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर योजना बनाई पूछताछ में मुकुल तोमर ने बताया कि वह जेल में बंद विजेंद्र सिंह का रिश्तेदार है। उसने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार को जे...