मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। चोरी के लैपटॉप खरीदने वाले की तलाश में पीएल शर्मा रोड पहुंची गाजियाबाद जीआरपी को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के बीच टीम ने चार दुकानदारों को हिरासत में लिया और रवाना हो गई। पूरा मामला ट्रेन में हुई लैपटॉप चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। जीआरपी अपने साथ एक चोर को भी लेकर आई थी। लालकुर्ती का पीएल शर्मा रोड कंप्यूटर व लैपटॉप हब है। यहां नये लैपटॉप के अलावा बड़े स्तर पर पुराने लैपटॉप की खरीद फरोख्त भी होती है। बुधवार को गाजियाबाद जीआरपी की एक टीम इंस्पेक्टर अशोक कुमार और सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में पीएल शर्मा रोड पहुंची। टीम के साथ एक युवक था, जिसके हाथ में हथकड़ी थी। गाजियाबाद जीआरपी उस युवक को लेकर सीधे एक कॉम्पलेक्स में पहुंच गयी। युवक ने कुछ दुकानों की ओर इशारा किया। जीआरपी ने दुकानों...