गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। सामाजिक एकता और समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा द्वारा रविवार को सातवां वार्षिकोत्सव एवं संगत-पंगत समारोह वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित गुलमोहर ग्रैंड फार्म में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों से हजारों की संख्या में कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों, बुजुर्ग दंपतियों, समाजसेवियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि संगत-पंगत का उद्देश्य समाज में भाईचारा, सहयोग और जरूरतमंदों की मदद को बढ़ावा देना है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्...