गाजियाबाद। नतिन कौशिक, मार्च 14 -- गाजियाबाद के जीडीए क्षेत्र में 15 जोन बनाकर विकास को रफ्तार देने की तैयारी है। वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र 8 जोन में बंटा हुआ है। नए जोन बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही। जल्द ही सलाहकार नियुक्त होगा। इससे शहर में विकास कार्य कराने में आसानी हो सकेगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का वर्तमान दायरा 184 गांवों की 3,889 हेक्टेयर जमीन पर फैला हुआ है। इसे प्राधिकरण ने 8 जोन में विभाजित कर रखा है। जहां इंजीनियरिंग, संपत्ति से लेकर प्रवर्तन तक की अलग-अलग टीमें हैं। सभी अपने क्षेत्र का विकास कार्य, देखरेख और रखरखाव करती हैं। जीडीए के नए मास्टर प्लान 2031 में प्राधिकरण का दायरा बढ़कर 12 हजार हेक्टेयर हो जाएगा। ऐसे में प्राधिकरण के जोन भी बढ़ाए जाएंगे। इसको लेकर जीडीए ने तैयारी...