गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 16 -- गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ योजना के उद्यमियों को 45 मीटर चौड़ी सड़क बताकर प्लॉट बेच दिए गए। अब मौके पर केवल 5 मीटर चौड़ी सड़क दी गई है। इसका विरोध होने पर जीडीए बेचे गए प्लॉटों को वापस लेने की तैयारी कर रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इंद्रप्रस्थ योजना के बी पॉकेट में सभी प्लॉट औद्योगिक हैं, जिसमें से 50 से अधिक बिके नहीं थे। जून 2020 में प्राधिकरण ने 45 प्लॉटों को नीलामी के जरिये उद्यमियों को बेच दिया। उस वक्त मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर तीन महीने में कब्जा देने की बात कही गई थी। जब उद्यमी मौके पर पहुंचे तो वहां गड्ढे मिले। कई शिकायतों के बाद गड्ढे भर दिए गए पर 45 मीटर की जगह 5 मीटर चौड़ी सड़क मिली। इसकी शिकायत करने पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण वीसी ने एक कमेटी बनाई। यह भी पढ़ें- गाजियाबाद मे...