गाजियाबाद, जनवरी 24 -- गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने सेवियर स्ट्रीट मार्केट में दो फ्लैटों में चल रहे अश्लील वीडियो कॉल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गिरोह में शामिल एक युवक और सात महिलाओं को पकड़ा है। महिलाएं और युवतियां स्ट्रिप चैट नामक वेबसाइट पर न्यूड वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें कर रही थीं। पुलिस ने फ्लैटों से लैपटॉप, डेस्कटॉप, समेत अश्लील सामग्री भी बरामद की है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पुलिस को फ्लैट में अश्लील वीडियो कॉल करने वाले गिरोह संचालित होने की सूचना मिली थी। टीम ने सेवियर स्ट्रीट मार्केट में फ्लैट नंबर 612 में छापा मारा। यह भी पढ़ें- पत्नी ने आधी रात को काटी सोते हुए पति की जीभ, गाजियाबाद में हैरान करने वाली घटनापुलिस के छापे के वक्त अंग प्रदर्शन करती नजर आईं लड़कियां...