गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 17 -- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास नई टाउनशिप हरनंदीपुरम दो चरणों में बसेगी। पहले चरण में पांच गांव की करीब 334 हेक्टेयर जमीन पर इसे बसाया जाएगा। फिर दूसरे चरण में तीन गांव की करीब 124 हेक्टेयर जमीन पर इसका विस्तार होगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) 20 साल बाद हरनंदीपुरम नाम की टाउनशिप बसाने में जुटा है। प्राधिकरण ने 8 गांवों की 501.2173 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप बसाने की योजना तैयार की, लेकिन 3 गांव का सर्किल रेट ज्यादा होने के कारण प्राधिकरण की किसानों के साथ जमीन खरीदने को लेकर सहमति नहीं बन रही है। अब प्राधिकरण ने इस टाउनशिप को दो चरण में विकसित करेगा। यह भी पढ़ें- नोएडा में बनेंगे 700 से अधिक कम बजट वाले फ्लैट, जानें लोकेशन और अनुमानित कीमत जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि प्राधिकरण प...