गाजियाबाद, जनवरी 14 -- गाजियाबाद शहर के 14 इलाकों में दूषित पानी की रोकथाम के लिए पाइपलाइन डाली जाएगी। नगर निगम के जलकल विभाग ने आठ कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने का काम शुरू करा दिया है। इनमें से कुछ जगह पहली बार पाइप लाइन डाली जा रही है तो कई जगह जर्जर लाइन बदली कराई जा रही है।कहां-कहां बिछेगी नई पाइपलाइन इंदिरापुरम के छह इलाकों में भी पाइप लाइन डालने के लिए निविदा मांगी है। निगम का जलकल विभाग शहर में पानी आपूर्ति कराता है। शहरी क्षेत्र में 15 और 30 एचपी के 300 नलकूप हैं। 10 और पांच एचपी के 1100 नलकूप हैं। छह हजार हैंडपंप 51 ओवरहेड टैंक हैं। इसी के साथ 29 भूमिगत जलाशय हैं। शहर के कई इलाकों में 20 से 30 साल पुरानी पाइप लाइन हैं। उनके जर्जर होने से घरों में दूषित पानी आ रहा है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोग जलकल वि...