गाजियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन नाबालिग लड़कों की जान चली गई। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के शांतिनगर निवासी तीनों लड़के एनएच-नौ पर बाइक पर जा रहे थे, तभी आईपीईएम कॉलेज के पास उनकी बाइक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों किशोरों की पहचान 16 वर्षीय आर्यन पुत्र राजेंद्र, 15 वर्षीय भावुक तोमर पुत्र परमेंद्र तोमर और 11 वर्षीय मयंक पुत्र कुलदीप के रूप में हुई है। तीनों मृतक क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के शांति नगर के रहने वाले हैं।...