गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद स्थापना दिवस- एमएमजी अस्पताल के परिसर में बन रहा है क्रिटिकल केयर ब्लॉक - क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के लोगों को अगले साल तक सघन चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है। एमएमजी अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसके पूरा होने पर शासन से चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होगी। इसके बाद मरीजों का इलाज शुरू बहो सकेगा। एमएमजी अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण चल रहा है। अस्पताल में आठ हजार वर्ग मीटर जमीन पर तैयार हो रहे ब्लॉक पर 44.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस बजट में से 35 लाख रुपए निर्माण पर खर्च होना है। बाकी 9.50 करोड़ रुपए उपकरणों की खरीद पर खर्च किए ज...