गाजियाबाद। अमन वत्स, जुलाई 6 -- अमेरिका में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स में एथलीट और यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल आर्यन चौधरी ने चार पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने लॉन्ग जम्प में गोल्ड, हाई जम्प और ट्रिपल जंप में सिल्वर के अलावा हर्डल रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के रहने वाले कॉन्स्टेबल आर्यन फिलहाल मेरठ में पोस्टेड हैं। आर्यन पिछले सात साल से अपने पिता से ही ट्रेनिंग ले रहे हैं। अमेरिका के बर्मिंघम में 27 जून से 7 जुलाई तक वर्ल्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुनियाभर के पुलिस के उत्कृष्ट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद जिले के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे। अब इसमें आर्यन चौधरी का नाम भी ...