गाजियाबाद, जून 8 -- गाजियाबाद के एक रेस्टोरेट में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को खराब सर्विस को लेकर कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था। शनिवार को इन लोगों ने दोबारा वहां पहुंचकर तोड़फोड़ की। इस दौरान ग्राहकों को रसोई में छिपना बड़ा। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद में पुलिस ने रविवार को राजनगर एक्सटेंशन इलाके में एक रेस्टोरेंट के अंदर हंगामा और तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी राजदीप त्यागी (34), अंशी त्यागी (19) और मोंटी जाट (22) ने शनिवार रात मोरटा पुलिस चौकी के पास स्थित रेस्तरां के अंदर फर्नीचर, एक लैपटॉप और एक बिलिंग मशीन को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान वहां भोजन करने वालों को रसोई में छिपना पड़ा। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक अक्षत त्याग...