गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 5 -- गाजियाबाद जनपद में आवासीय क्षेत्रों में करीब 12 हजार उद्योग अवैध रूप से चल रहे हैं। इसका खुलासा सरकारी विभागों के संयुक्त सर्वे से हुआ। आबादी के बीच औद्योगिक इकाइयां होने से प्रदूषण भी फैल रहा है। गाजियाबाद में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की छोटी-बड़ी एक लाख से अधिक औद्योगिक इकाइयां जिला उद्योग केंद्र में रजिस्टर्ड हैं, जबकि इसमें 45 हजार से अधिक मैन्युफेक्चरिंग इकाइयां हैं। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने जनपद में 12 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए हैं। इसके बावजूद आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से उद्योग चल रहे हैं। आवासीय और अवैध क्षेत्रों में संचालित इकाइयों से प्रदूषण का खतरा है। ये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानक पूरे नहीं कर रहे। पिछले दिनों उद्योग केंद्र और प्रदूषण निय...