गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 12 -- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली सड़क जल्द तैयार होगी। इसके लिए किसानों से वर्तमान सर्किल रेट के मुकाबले दोगुने दाम पर जमीन खरीदी जाएगी। यह प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए किसानों से जमीन खरीदने की दर निर्धारित कर दी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली नई सड़क के निर्माण के लिए जमीनी कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों से जमीन की खरीद वर्तमान सर्किल रेट से दोगुने दाम पर आपसी सहमति से की जाएगी, जिसके लिए पूर्व मे किसानों द्वारा सहमति दी गई है। यह पहला गांव है, जहां पर 100 प्र...