गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 11 -- गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या दूर करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जीडीए आउटर रिंग रोड समेत पांच सड़कें बनाएगा। इनके बनने से क्षेत्र में कई वैकल्पिक मार्ग तैयार हो सकेंगे, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा। राजनगर एक्सटेंशन में 63 से अधिक सोसाइटी हैं, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक आबादी रहती है। इस क्षेत्र में एक मुख्य मार्ग है, जो जीटी रोड होते हुए एलिवेटेड से दिल्ली मेरठ रोड को जोड़ता है। इस मार्ग पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव रहता है, क्योंकि इस मार्ग से गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से हिंडन एयरफोर्स और एलिवेटेड रोड के जरिये दिल्ली नोएडा आने जाने वाले वाहन गुजरते हैं। सुबह और शाम के वक्त मार्ग पर सबसे अधिक जाम रहती है। इस मार्ग पर जाम के दबाव को कम करने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष अत...