गाजियाबाद, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने टेलिग्राम ग्रुप के जरिये विजयनगर निवासी से 53.34 लाख रुपए ठग लिए। जालसाजों ने शुरुआत में छोटे निवेश पर मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता और धीरे-धीरे लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।टेलीग्राम से ऐसे दिया ठगी को अंजाम विजयनगर में रहने वाले राहुल कुमार के मुताबिक दो फरवरी 2025 को उसके मोबाइल पर एक टेलिग्राम लिंक आया। उसे क्लिक करते ही वह एक ग्रुप से जुड़ गया। वहां दीपिका भवसिंक और प्रिया यादव नामक आईडी से उसकी बातचीत हुई। दोनों ने उसे टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा देने का लालच दिया। पहले दिन उसने एक हजार रुपये जमा किए तो 14 सौ रुपये वापस मिले। इसके बाद पांच हजार रुपये निवेश पर सात हजार 449 रुपये लौटाए गए। लगातार मुनाफा पाकर उसका विश...