सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किशनपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से सहारनपुर के मोहल्ला किशनपुर निवासी मिलन शर्मा (37 वर्ष) पत्नी और 11 व 6 साल की दो बेटियों के साथ गाजियाबाद के गौड होम्स में रहते हैं। वह अक्सर पैतृक आवास किशनपुरा आते जाते थे। इस मकान में किराएदार भी रहते हैं। किराएदार ने बताया कि रात करीब 11 बजे मिलन को उसके दोस्त कमरे में छोड़ गए थे। सुबह करीब आठ बजे वह मिलन को उठाने गई तो शरीर ठंडा पड़ा था। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर नेमचंद का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दु...