गाज़ियाबाद, मई 5 -- गाजियाबाद। बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र की मलिन बस्तियों के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने वाले मोहित नागर को सोमवार को सम्मानित किया गया। वे पिछले 14 साल से बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। दिल्ली स्थित भारती विद्यापीठ में उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह में 100 प्रेरणादायक भारतीयों की कहानी पर आधारित किताब इंस्पायरिंग इंडियंस बुक का भी विमोचन किया गया। इस किताब में गाजियाबाद के मोहित नागर को भी स्थान मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...