अलीगढ़, सितम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत गाजियाबाद के बाद अब अलीगढ़ में महिला पुलिस ने मुठभेड़ में लव जेहाद के आरोपी को दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी ने बन्नादेवी क्षेत्र की छात्रा से नाम बदलकर दोस्ती की थी। फिर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन कराते हुए अश्लील वीडिया बना ली। उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। मिशन शक्ति अभियान के तहत गठित की गई महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं व छात्राओं से जुड़ें अपराधों में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी के तहत बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाके की छात्रा ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसप...