गाजियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले मास्टरमाइंड हर्षवर्धन जैन के बारे में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल वह एसटीएफ की गिरफ्त में है। सामने आया है कि इस फर्जी और अवैध दूतावास के तार दुबई से लेकर लंदन तक फैले हैं, जिसका सूत्रधार कोई और नहीं हर्षवर्धन जैन ही है। हर्षवर्धन के पिता उद्योगपति रहे हैं, जिसके चलते उसका लंदन से संपर्क था। यहीं से उसने ठगी का धंधा शुरू किया, जिसके तार दुबई समेत तमाम देशों में फैल गए।उद्योगपति पिता और लंदन में पढ़ाई ठगी की दुनिया के बारे में जानने से पहले एक नजर हर्षवर्धन सिंह के बारे में जान लीजिए। 47 साल के हर्षवर्धन जैन के पिता जे.डी जैन एक प्रतिष्ठित उद्योगपति रहे हैं। उद्योगपति पिता ने बेटे की पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसे गाजियाबाद से बीबीए कराने के बाद लंदन से एमबीए...