गाजियाबाद। आयुष गंगवार, फरवरी 16 -- गाजियाबाद के डासना नगर पंचायत में करीब एक साल पहले शुरू हुए पेयजल योजना के कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। दोनों टंकियों के निर्माण में बाधा बन रही जमीन की अड़चन दूर हो गई है। जल निगम का दावा है कि अगले एक साल में योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे डासना के 60 हजार लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। डासना नगर पंचायत क्षेत्र में अभी एक टंकी लगी है, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र के एक चौथाई घरों में ही पेयजल की आपूर्ति हो पाती है। यह लाइन भी जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है, जिस कारण गंदा पानी व कम पानी आने की शिकायत रहती है। इसीलिए जल निगम ने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वे कर अमृत 2.0 योजना के तहत यहां पेयजल मुहैय्या कराने का प्रस्ताव भेजा था। केंद्र की मुहर लगने के बाद 26.28 करोड़ रुपये की योजना का कार्य पिछल...