गाजियाबाद, अगस्त 28 -- गाजियाबाद में लालकुआं से ज्ञानी बॉर्डर तक जीटी रोड के हिस्से को जाम मुक्त करने की तैयारी फिर शुरू हो गई है। जीटी रोड के 15 किलोमीटर लंबे हिस्से को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के हस्तांतरण से पहले नेशनल हाईवे घोषित किया जाएगा। इस संबंध में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने लोक निर्माण विभाग से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसके बाद जीटी रोड का चौड़ीकरण होगा। गाजियाबाद शहर के बीच से गुजर रहे जीटी रोड पर लालकुआं से ज्ञानी बॉर्डर के बीच का हिस्सा अधिक व्यस्त है। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जीटी के 15 किलोमीटर हिस्से को एनएचएआई को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव तैयार कराया था। वर्ष 2022 से पहले जीटी रोड के चौड़ीकरण और एलिवेटेड रोड बनाने की कार्य योजना तैयार हुई। यह योजना लंबे समय से ठंडे बस्ते में है। इ...