गाजियाबाद, नवम्बर 2 -- गाजियाबाद शहर की तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को आधुनिक सुविधाएं अपने घर के पास मिलेंगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल बनाए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में शॉपिंग मॉल बनने से गांव के लोगों को खरीदारी करने के साथ रोजगार भी मिल सकेगा। पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों से मॉल विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि पंचायतों से शॉपिंग मॉल निर्माण के प्रस्ताव मांगे हैं, ताकि भूमि, स्थान और जनसंख्या के अनुसार पंचायतों का चयन किया जा सके। इन मॉल का निर्माण पूरी तरह पंचायत की स्वामित्व वाली भूमि पर किया जाएगा। बनने वाले शॉपिंग मॉल में लोग अपनी दुकान खोलने के लिए किराया देंगे। शॉपिंग मॉल बनने से पंचायतों में लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही पंचायत को आय अर्जित ह...