गाजियाबाद, दिसम्बर 31 -- नगर निगम इंदिरापुरम के सौ पार्क नए सिरे से विकसित कराएगा। पार्कों के अलावा 25 सेंट्रल वर्ज और दो हरित पट्टी पर भी काम होगा। इस तरह इंदिरापुरम को हरा-भरा बनाने के लिए करीब 1.94 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इंदिरापुरम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय योजना थी। यह अब नगर निगम के हस्तांतरण हो चुकी है। हस्तांतरण से पहले इंदिरापुरम के ज्यादातर पार्क बदहाल थे। हरित पट्टी और सेंट्रल वर्ज का भी बुरा हाल था। हरियाली ज्यादा नहीं थी। रखरखाव न होने से कई स्थानों पर हरियाली खत्म होने लगी थी। नगर निगम ने दिल्ली से सटा होने के कारण इंदिरापुरम में हरियाली बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। इंदिरापुरम के 100 पार्कों को संवारा जा रहा है। सभी पार्कों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। 25 सेंट्रल वर्ज की मरम्मत कराई जाएगी। इसमें ...