गाजियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद में रविवार का दिन कई लोगों के लिए दर्दनाक साबित हुआ, जब शहर के अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्तों ने 30 लोगों को काट लिया। मॉर्निंग वॉक से लेकर दुकान तक का सफर इनके लिए मुसीबत बन गया। घायलों की भीड़ सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में उमड़ पड़ी, जहां उन्हें टिटनेस और एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई।एमएमजी अस्पताल में इमरजेंसी की हलचल चूंकि रविवार को एमएमजी अस्पताल की ओपीडी बंद थी, सभी घायल मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। सुबह-सुबह गली-मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर कुत्तों के हमले ने लोगों को हैरान कर दिया। घायलों में 12 साल की पूजा कुमारी (लाजपत नगर), 13 साल की अलीना (मोदीनगर), 22 साल की ईशा (विजयनगर), पोंजी गोयल (नेहरूनगर), 32 साल के अनीस (न्यू हिंडन विहार) और चार साल के मासूम निक्कू (बहरामपुर) समेत 20 से ज्यादा लोग शामिल...