गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। जिले की जस्मीत आनंद को एनसीसी अचीवर्स के तौर पर सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि हासिल कर जस्मीत ने जिले का मान बढ़ाया है। उन्हें यह पुरस्कार एनसीसी में शानदार प्रदर्शन और उसके बाद किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। दिल्ली कैंट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जस्मीत को यह एनसीसी अचीवर्स अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया। डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। गाजियाबाद के सिहानी गांव में रहने वाली जस्मीत आनंद ने मान्यवर कांशीराम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है। कॉलेज के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में उनका शानदार प्रदर्शन रहा। वह एनसीसी की पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर भी रही हैं। साथ ही अनेक राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा चुकी...