लखीमपुरखीरी, जनवरी 8 -- लखीमपुर। गाजियाबाद में तलवार और फरसा बांटे जाने की घटना के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने आम जनता को पेन और फूल भेंट कर शांति, भाईचारे और संविधान पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने कहा कि देश में कुछ शरारती तत्व नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं और एआईएमआईएम ऐसे तत्वों के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। वहीं प्रदेश सचिव सेंट्रल जोन नजमुल हसन सिद्दीकी ने कहा कि ऐसे लोग समाज और देश के लिए हानिकारक हैं और उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में यूथ जिलाध्यक्ष आसिफ अहमद, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...