गाजियाबाद, अक्टूबर 30 -- गाजियाबाद में आवास एवं विकास परिषद की अजंतापुरम योजना के ले-आउट प्लान पर आखिरकार मुहर लग गई। इससे करीब चार हजार लोगों का 31 साल का इंतजार खत्म हो गया है। आवास आयुक्त की मुहर लगने के बाद अब योजना को शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी। हिंडन एयरपोर्ट के पास सिकंदरपुर, निस्तौली, भोपुरा, बेहटा हाजीपुर व पसौंडा गांव की जमीन पर अजंतापुरम को बसाने की योजना बनी थी। सहकारी आवास समितियों के मुताबिक मार्च 1994 में परिषद ने जमीन ले ली थी। योजना को दो साल में योजना शुरू करने का आश्वासन दिया गया था। समितियों के मुताबिक, योजना को विकसित करने के बाद विकास शुल्क लेकर 80 फीसदी जमीन उन्हें लौटानी थी, मगर दो से 10 साल और 10 से 20 और फिर 30 साल बीत गए, लेकिन योजना कागजों में ही सिमटी रही। 31 साल बाद योजना के ले-आउट पर मुहर लगी है। आव...