बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- यूपी के बुलंदशहर में यूपी पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम की इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से गाजियाबाद का बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली और स्वाट पुलिस टीम वलीपुरा नहर के पास चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान स्कूटी सवार संदिग्ध वहां से गुजरा। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे दबोच लिया गया। यह भी पढ़ें- ...