मेरठ, दिसम्बर 31 -- मेरठ शहर होर्डिंग और यूनिपोल से पटा हुआ है, लेकिन शासन के रिकार्ड में मेरठ नगर निगम में विज्ञापन से आय मात्र 20 लाख रुपये, जबकि गाजियाबाद जिले ने 8.84 करोड़ की आय कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। आगरा नगर निगम दूसरे, वाराणसी तीसरे, लखनऊ चौथे स्थान पर है। मेरठ को 17 नगर निगमों में 17वां स्थान मिला है। प्रमुख सचिव ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। शासन स्तर पर अप्रैल से नवंबर-2025 तक राजस्व वसूली की विस्तार से समीक्षा में पाया गया विज्ञापन शुल्क में मेरठ की वसूली प्रदेश के 17 नगर निगमों में इस बार सबसे कम है, जबकि इसी अवधि में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मेरठ ने 1.31 करोड़ की वसूली की थी। इस बार रिकार्ड में महज 20 लाख ही दर्ज है। गाजियाबाद ने 8.84 करोड़, आगरा ने 7.02 करोड़, वाराणसी ने 4.98 करोड़ ...