मेरठ, जून 20 -- गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को एसओजी टीम ने मकबरा डिग्गी रेलवे लाइन के पास पकड़ लिया। आरोपी फुरकान लूट में शामिल बताया जा रहा है। पुलिस टीम आरोपी को पकड़कर साथ ले गई। शुक्रवार को गाजियाबाद एसओजी टीम और मोदीनगर पुलिस ने मकबरा डिग्गी रेलवे लाइन के पास से आरोपी को दबोच लिया। उधर, रेलवे रोड एसएसआई का कहना है कि मोदीनगर में लूट की घटना में आरोपी का शामिल होना बताया जा रहा है। एसओजी टीम बदमाश को साथ ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...