गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 27 -- गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से तीन साल पहले किशोर अवस्था में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विरोध या शिकायत करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। पीड़ित युवती के पिता का आरोप है कि तीन वर्ष पहले जब उनकी बेटी 15 साल की थी तो गांव के रहने वाले मतीन ने एक दिन नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी युवक ने किशोरी को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने या शिकायत करने पर आरोपी ने किशोरी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी थी। युवती के पिता ...