गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जून 28 -- गाजियाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने करीब डेढ़ हजार फर्जी जीवन बीमा और हेल्थ बीमा पॉलिसी बनाकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग अब तक लोगों से 4.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गोविंदपुरम के बालाजी एंक्लेव निवासी अमन अग्रवाल, दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी राहुल यादव, मसूरी निवासी आफताब आलम, हापुड़ के मुबारिकपुर निवासी राहुल शर्मा, बुलंदशहर के गैंदपुर शेखपुर निवासी दीपक, हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला निवासी गर्वित त्यागी और पंजाब के सरदुलगढ़ निवासी जगजीत सिंह हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो पूर्व में बीमा कंपनी में नौकरी करते थे। नौकरी छोड़ने के दौरान कंपनी स...