गाजियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान के बीच एक और बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की मौत का मामला सामने आया है। मोदीनगर के नेहरू नगर में रहने वाले 58 वर्षीय जीव विज्ञान शिक्षक लाल मोहन सिंह का शुक्रवार रात निधन हो गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, उनकी मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है। लाल मोहन सिंह मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज में शिक्षक थे और उन्हें साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में SIR ड्यूटी सौंपी गई थी। अधिकारी बताते हैं कि शिक्षक की तबीयत अचानक बिगड़ी और देर रात उनकी मौत हो गई। शनिवार को प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। हालांकि, कॉलेज के प्रिंसिपल सतीश चंद्र अग्रवाल ने दावा किया कि सिंह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और लगातार ज़्यादा काम और मानसिक दबाव में थे। उन्होंने कहा,...