गाजियाबाद, फरवरी 26 -- गाजियाबाद की एसजी ग्रैंड सोसाइटी में खेल रहे बच्चे को एक महिला ने कार से बुरी तरह कुचल दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके बच्चे के पैर की हड्डी चकनाचूर हो गई है। यही नहीं बच्चे के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। अज्ञात महिला के खिलाफ नंदग्राम पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कार के नंबर के आधार पर महिला चालक को ट्रेस कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाले रोमित त्यागी का कहना है कि 24 फरवरी की शाम करीब सवा चार बजे उनका साढ़े पांच वर्षीय बेटा आरूष त्यागी सोसाइटी में स्थित बैडमिंटन कोर्ट के पास कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक महिला दिल्ली नंबर की एक क...