गाजियाबाद, मई 18 -- गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां छोटी बहन से गोद लिए बच्चे को बड़ी बहन ने गला दबाकर मार दिया। हत्या के पीछे की वजह बेहद मामूली थी। छोटी बहन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बच्चा शैतानी कर रहा था, इससे उसकी बड़ी बहन ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दौलत नगर कालोनी में रहने वाली रहमती खातून के पति मास्टर रजी अहमद की वर्ष 2021 में मौत हो गई थी। वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी फैक्टरी में नौकरी करती हैं। निसंतान होने के चलते उन्होंने आठ साल पहले अपनी छोटी बहन अजमती पत्नी मोहम्मद फारूक से चार साल के बेटे साहिल को गोद लिया था। अजमति बिहार के बेगुसराय के बरौनी जिला में गोविंदपुर गांव में रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 12 वर्षीय स...