गाजियाबाद। योगेंद्र सागर, अक्टूबर 5 -- गाजियाबाद में एक बार फिर खाकी वर्दी पर दाग लगा है। यूपी पुलिस के दो कॉन्स्टेबल ड्यूटी के नाम पर जेल से एक बंदी को भगाने के इरादे से निजी गाड़ी से डासना जेल पहुंचे और छह बंदियों में से सिर्फ एक बंदी को नोएडा पेशी पर ले जाने पर अड़े थे। जिसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को जेल प्रशासन से मिली तो उन शक हुआ। दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। एडिशनल सीपी आलोप प्रियदर्शी ने बताया कि राहुल कुमार और सचिन पुलिस लाइन गाजियाबाद में तैनात थे। इनकी ड्यूटी जेल से बंदियों को पेशी के लिए हवालात और अदालत तक लाने की थी। दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को दोनों सिपाही सरकारी गाड़ी के बजाय निजी गाड़ी से डासना जेल पहुंचे थे। उस दिन 6 बंदियों की अदालत में पेशी होनी थी, लेकिन ये दोनों क...