गाजियाबाद, अप्रैल 20 -- गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में नाबालिग लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली है। किसी ने किशोरी की हत्या करके शव को बोरे में बंद करके गंगनहर में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले लड़की के साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया गया होगा। पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे नाहल चौकी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के अंडरपास के नीचे गंगनहर में लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची तो गंगनहर में प्लास्टिक के बोरे में किशोरी का शव बरामद हुआ। शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधने के बाद पत्थर के साथ गंगनहर में फेंका गया था तथा साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी हैं। ऐसे में अंदेशा है कि हत्या के बाद आरोपियों द्वारा शव ...