गाजियाबाद, जनवरी 12 -- गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे करीब 10 लाख लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब अस्थायी पोस्ट के माध्यम से पीने के पानी की आपूर्ति की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जल निगम को निर्देश दिए हैं। इसके लिए जल्द विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने को कहा है। इस योजना के तहत खोड़ा में रोजाना लगभग 7 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में खोड़ा में टैंकरों के जरिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है, जिससे केवल करीब दो एमएलडी पानी ही लोगों तक पहुंच पा रहा है। आबादी के हिसाब से यह बेहद कम है। गर्मी के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। कई कॉलोनियों में लोगों को घंटों लाइन में लगकर पानी लेना पड़ता है, तो कई जगहों पर निजी टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदने की मजबूरी रहती है। इसके...