गाजियाबाद, नवम्बर 25 -- यूपी के गाजियाबाद जिले में मंगलवार को एक बैंक मैनेजर ने एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान चालीस वर्षीय रोहित बत्रा के रूप में हुई, जो कि हापुड़ में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बतौर ब्रांच मैनेजर नौकरी कर रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मघाती कदम उठाने से पहले रोहित ने परिजनों को वॉट्सऐप पर एक सुसाइड नोट भी भेजा था, जिसमें उसने संपत्ति विवाद की वजह से मानसिक तनाव में होने का जिक्र किया। बत्रा ने जिस इमारत से कूदकर जान दी, उसकी सातवीं मंजिल पर उसका एक फ्लैट भी था, लेकिन वह हापुड़ में रह रहा था। पुलिस के अनुसार इस घटना के बारे में उस वक्त पता चला जब राजनगर एक्सटेंशन इलाके की सोसाइटी में तैनात गार्ड ने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। जिसके बाद वह तुरंत आवाज वाली जगह पर दौड़कर गया, वहा...