गाजियाबाद, मई 13 -- क्राइम ब्रांच ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच कार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुईं। गिरोह के दो सदस्य फरार हैं,जिनकी तलाश की जा रही है। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी को चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बारे में सूचना मिली। इसके बाद टीम ने सोमवार को गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान थाना जवां, जिला अलीगढ़ के गांव जवां सिकंदरपुर निवासी अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार उर्फ कन्हैया और कस्बा ककोड़ जिला बुलंदशहर के मोहल्ला ठाकुरान कुईया चौराहे के पास रहने वाले यामीन उर्फ भोलू उर्फ काला के रूप में हुई। अनिल और जि...