बुलंदशहर, अगस्त 11 -- सिकंदराबाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक युवती समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो इस गिरोह द्वारा हिंदू खासतौर से दलित वर्ग के गरीब लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनाया जाता था। आरोपियों के पास से दो बाइबिल, प्रार्थना के पर्चे, कैशबुक, बैलेंस शीट, आधार कार्डों की छायाप्रति, धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र, 9 मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा अब आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग का लिंक खंगाला जा रहा है। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस को क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर गांव वीरखेड़ा से पप्पन पुत्र दयाराम, रवि पुत्र पप्पन, स...