बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। पुलिस ने मंडी समिति के पास तीन शिकारियों को पकड़ लिया। जिनके पास से 16 शिकार किए हुये पक्षी बरामद किए हैं, शिकारियों ने पंख नोंचने के बाद थैले में रखे थे। जिन्हें भोजन बनाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई पशु प्रेमी की शिकायत पर की है। पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर मंगलवार रात मंडी समिति के सामने से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ लोग आपस में झगड़ रहे हैं। यह देख वह वहां रुक गये। जब आगे बढ़कर जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक थैले को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा है। जब वहां पर भीड़ एकत्र हो गयी तो पशु प्रेमी ने थैला अपने हाथ में ले लिया और जब उसे पलटा तो उस थैले में से शिकार किए गये पक्षी निकले। यह देख सभी दंग रह गये। दीपेश ने इसकी सूचना तुंरत 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी और तीनों आरोपिय...