बुलंदशहर, जून 5 -- कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बनाते गाजियाबाद और दिल्ली के दो अंतरराज्यीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उनसे चोरी की स्कूटी,नगदी, आभूषण समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के आधार पर कांवरा रोड स्थित नार्मल स्कूल के पास बने जर्जर कमरे से दो अन्तर्राज्यीय शातिर लुटेरों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी की एक स्कूटी, 41सौ नकद, 840 नशीली गोलिया, आभूषण,तांबे का तार,दो बैट्री व अवैध असलहा, कारतूस एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किए। सीओ ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरताज उर्फ अरमान निवासी बैंक कालौनी बुद्ध बाजार दिल्ली व नासिर उर्फ जावेद निवासी ऊपरकोट लोनी बाजार गा...