आरा, मई 15 -- -लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी पर गिर सकती है गाज बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के गाजियापुर गांव स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की सुबह मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की कथित लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में जांच शुरू हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सिविल सर्जन के निर्देश पर इसकी जांच करने पहुंचे बड़हरा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सभी मुख्य बिंदुओं पर गहनता से जांच करते हुए ऑन ड्यूटी मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की है। बताया जा रहा है कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कर्मी पर इसकी गाज गिर सकती है। जांच करने के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। बता दें कि बुधवार को मृतका के पर...