नई दिल्ली, मार्च 4 -- 20 जनवरी से अमेरिकी सत्ता में आने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप हर किसी को निशाने पर बनाए रखे हुए हैं। खासकर, गाजा और यूक्रेन मसले को लेकर ट्रंप के फैसले, कदम और सलाह से विवाद गहराता जा रहा है। पहले यूक्रेन प्रेजिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिका बुलाया और बेइज्जत कर लौटा दिया। फिर यूक्रेन को मिल रही सैन्य मदद रोक दी। इससे पहले ट्रंप गाजा पर अमेरिकी कब्जे का ख्वाब दुनिया को बता चुके हैं। ट्रंप ने एक एआई वीडियो जारी किया था, जिसमें गाजा से फिलिस्तीनियों को बाहर निकालने की बात कही। ट्रंप के इन कदमों को लेकर यूरोप से लेकर अरब मुल्कों में काफी नाराजगी और गुस्सा है। 4 मार्च का दिन गाजा के लिए बहुत अहम है। काहिरा में आज अरब देशों के नेता गाजा पुनर्निर्माण को लेकर शिखर सम्मेलन में जुटेंगे। यह बैठक ट्रंप की विवादित योजना के खिला...